VIDISHA: पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई ग्रामीण परिवहन सेवा के हाल बेहाल, कई गांवों तक बसें ही नहीं पहुंचती

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA: पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई ग्रामीण परिवहन सेवा के हाल बेहाल, कई गांवों तक बसें ही नहीं पहुंचती

VIDISHA: पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई ग्रामीण परिवहन सेवा के हाल बेहाल, कई गांवों तक बसें ही नहीं पहुंचती
DISC- रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर, भोपाल, जबलपुर की महिलाओं को सरकार ने गिफ्ट दिया.. गिफ्ट ये कि सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने का मौका मिला.. दो महीने पहले एक योजना के रूप में प्रदेश सरकार ने ऐसा ही गिफ्ट विदिशा की महिलाओं को दिया था.. लेकिन योजना का गिफ्ट महिलाओं तक पहुंचा नहीं.. सोचिए ये योजना पूरी तरह से लागू हो जाती तो रक्षाबंधन के मौके पर गांव की महिलाओं के लिए कितना बड़ा गिफ्ट होता..लेकिन महिलाएं तो खुद को ठगा महसूस कर रही है.. क्या थी ये योजना, इसे लेकर किस तरह से बड़े बड़े वादे किए गए थे और योजना क्यों जमीन पर नजर नहीं आ रही..किसकी गलती से योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही..